"> आदिवासी और पिछड़े इलाकों का विकास : मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासी और पिछड़े इलाकों के विकास के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में केंद्र की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और राज्य को अधिक वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास योजनाओं को गति देने के लिए केंद्र से सहयोग आवश्यक है और इस दिशा में नीति आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. बैठक में हरित विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार, डिजिटल इंडिया मिशन, जल संरक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया. इसे भी पढ़े-चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-work-to-repair-damaged-solar-panels-begins-in-manoharpur-chc/">चाईबासाःआज दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi">https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi
">https://t.co/n4MNZzRvix">pic.twitter.com/n4MNZzRvix
जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुआ।@NITIAayog">https://twitter.com/NITIAayog?ref_src=twsrc%5Etfw">@NITIAayog
pic.twitter.com/n4MNZzRvix
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May">https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1926236043998642396?ref_src=twsrc%5Etfw">May
24, 2025
मनोहरपुर CHC में खराब पड़े सोलर पैनल्स को ठीक करने का काम शुरू