Search

नीति आयोग की बैठक में CM हेमंत, बोले-विकास योजनाओं की गति के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी

Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया और राज्य के विकास से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री सोरेन ने नीति आयोग से आग्रह किया कि झारखंड की भौगोलिक और सामाजिक संरचना को ध्यान में रखते हुए राज्य के विकास योजनाओं में लचीलापन और अनुकूलता लाई जाए. बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय बढ़ाना, विकास योजनाओं की समीक्षा करना और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर सहमति बनाना है.   "> आदिवासी और पिछड़े इलाकों का विकास : मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि राज्य में आदिवासी और पिछड़े इलाकों के विकास के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में केंद्र की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और राज्य को अधिक वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विकास योजनाओं को गति देने के लिए केंद्र से सहयोग आवश्यक है और इस दिशा में नीति आयोग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. बैठक में हरित विकास, बुनियादी ढांचे के विस्तार, डिजिटल इंडिया मिशन, जल संरक्षण और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार जैसे विषयों पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया.      इसे भी  पढ़े-चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-work-to-repair-damaged-solar-panels-begins-in-manoharpur-chc/">चाईबासाः

मनोहरपुर CHC में खराब पड़े सोलर पैनल्स को ठीक करने का काम शुरू
Follow us on WhatsApp